भोरे: भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर बंशीबतरहा के पास आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, सड़क किनारे लगा है बड़ा होर्डिंग
भोरे मीरगंज मुख्य पथ पर बंशीबतरहा बाजार के पास सड़क किनारे राजनीतिक दल के लगे बड़े होर्डिंग पोस्टर बिहार विधानसभा चुनाव में लगे आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन दिखा रहा है। इस लगे पोस्टर से शायद प्रशासन बेखबर है या वहां तक नजर नहीं पहुंची। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने कई जगहों से राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटवाए।