मंझनपुर: अड़ाहरा रोड़ पर गैंगस्टर के अभियुक्त 25,000 इनामी के बीच पुलिस की मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली, दौड़ाकर पकड़ा गया एक साथी
मंगलवार देररात करारी के अड़ाहरा रोड पर पुलिस और गैंगस्टर एक्ट के 25000 रुपए के इनामी व उसके साथी के साथ मुठभेड़ हो गई है।आरोपी गैंगस्टर अभियुक्त कुलदीप के पैर में गोली लग गई उसके साथी मिथुन को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है।कुलदीप पर करारी में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था।कुलदीप और मिथुन दोनों प्रयागराज के रहने वाले हैं।घायल को अस्पताल भेजा गया है सीओ सदर पहुंचे थे।