सासाराम में कृषि सांख्यिकी कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित। गुरुवार को दोपहर क़रीब तीन बजे सासाराम समाहरणालय, रोहतास के डीआरडीए सभागार में कृषि सांख्यिकी से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए जिला स्तरीय क्षमतावर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य कृषि आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार और समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना रहा।