तेंदूखेड़ा: तेंदूखेड़ा: पुराने बस स्टैंड पर दुकान में 6 फीट का अजगर, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
दुकान में 6 फिट का अजगर, सर्प मित्र ने किया कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू आज बुधवार को 4 बजें तेंदूखेड़ा नगर की पुरानी बस स्टैंड पर स्थित एक दुकान में 6 फीट का अजगर देखा गया, दुकानदार एवं आसपास के लोग देखकर दंग रह गए, अजगर को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा सर्प मित्र सिकंदर भाईजान को बुलाकर कड़ी में सकट के बाद रेस्क्यू करते हुए वन विभाग में छोड़ा गया