बमोरी: करमदी गांव में खेत की मेड़ पर पत्थर विवाद, पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया
Bamori, Guna | Oct 30, 2025 बमोरी थाने के करमदी गांव में खेत की मेड़ पर पत्थर रखने को लेकर विवाद हो गया है|जिसमें पुलिस ने दोनों तरफ से पांच लोगों पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज कियाहै|घटना बीते रोज 8:बजे की बताई गई है|एक पक्ष की फरियादिया कुंवारी बाई उम्र 30 साल ने बताया कि हमारी पत्थर हमारी मेड पर रखे थे जिन्हें आरोपी रमेश गौतम भील निवासी करमदी ने फेंक दिए मैंने उनसे कहा तो |