कोटली: मंडी कोटली एनएच कार्य मे नहीं हो रहा पानी का छिड़काव, लोग परेशान
Kotli, Mandi | Apr 8, 2024 मण्डी से कोटली तक चले एनएच कार्य मे पानी का छिड़काव ना होने के चलते लोग खासे परेशान हैं।हालात ऐसे हैं कि पानी का छिड़काव ना होने के चलते चारों तरफ मिट्टी का गुबार हैं ,जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।लोगों ने जिला प्रशासन मंडी व कोटली प्रशाशन से इस ओर गंभीरता दिखाने का आग्रह किया हैं।