बारा: कनक नगर गाँव में चोरी के शक में ग्रामीणों ने 9 संदिग्धों को पकड़ा और पुलिस को सौंपा
Bara, Allahabad | Sep 29, 2025 शंकरगढ़ क्षेत्र के कनक नगर गांव में सोमवार-रविवार दरमियांन रात समय लगभग 1:30 के आसपास ग्रामीणों ने चोरी के शक में नौ संदिग्धों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह कारवाई चार दिन की लगातार मशक्कत और निगरानी के बाद संभव हो पाई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।