कोरबा: कोरबा में धूमधाम से मनाया गया दिवाली का पर्व, मां लक्ष्मी की हुई पूजा-पाठ
Korba, Korba | Oct 20, 2025 सोमवार को कोरबा में रौशनी का पर्व दिवाली धूमधाम से मनाया गया.पूरा शहर रौशनी में नहाया हुआ नज़र आया.रात 8 बजे धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा पाठ की गई और आरती उतारी गई. घर के बाहर दीप जलाकर इस पर्व की सार्थकता को सिद्ध किया गया.इससे पहले घरों के बाहर आकर्षक रंगोली सजाई गई थी. इसके बाद बच्चों के द्वारा पाटाखे फोड़े गए.