मनाली: भजोगी में नकदी-गहनों समेत पौने ₹14 लाख की हुई चोरी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
Manali, Kullu | Aug 4, 2025 मनाली के भजोगी में किराये क कमरे से शातिर चोरों ने नकदी और आभूषणो सहित पौने 14 लाख की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला मीना ठाकुर की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी केडी शर्मा ने सोमवार को चार बजे बताया कि चोर लगभग 11 तोले सोना, 650 ग्राम चांदी और दो लाख नकदी मिलाकर लगभग 13. 75 लाख की चोरी कर गए।