सुंदर नगर: 15 अक्तूबर को विद्युत उपकेंद्र उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
विद्युत उप-केन्द्र सुंदरनगर के SDO ई.पंकज धीमान ने सोमवार शाम 5 बजे बताया कि ट्रांसफॉर्मर को बदलने हेतू 15 अक्तूबर बुधवार को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मुरम्मत हेतु कनैड, तरोट, भौर, डुगराई, डीनक, डडौर, डडोह, ढाबण, कलौहड, धनेश्वरी,मैरामसीत, धारंडा, खिलड़ा, कपाही, वीणा, डोडवां, देरडू, धंधराशि, लोहाखर, पटसल, मंगलाह, चंद्रसाई नगारडा, शिकारी, भौणबाड़ी शामिल है।