पीपलू: स्टेट हाईवे 117 मवाशीपुरा के पास ट्रॉले ने कार को मारी टक्कर, पति-पत्नी घायल, बाल-बाल बचे
Peeplu, Tonk | Oct 16, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र स्टेट हाईवे 117 ग्राम मवासीपुरा के पास गुरुवार को सोहेला की तरफ से डिग्गी जा रहे एक ट्रॉले ने नाथड़ी की ओर से सोहेला की तरफ जा रही एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए, बाल बाल बचे