भितरवार: करियावटी स्थित शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने की सेंधमारी, हौसले बुलंद
भितरवार थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। करियावटी में स्थित शराब की दुकान में अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़कर सेंध लगाई। घटना का पता लगने के बाद तुरंत पुलिस को दी सूचना। भितरवार एसडीओपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।