IGIMS में डॉक्टरों ने एक जटिल और दुर्लभ सर्जरी कर मरीज को नया जीवन दिया है। सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग की टीम ने एक पुरुष मरीज के पेट से करीब आठ किलो का विशाल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाल लिया है।यह सर्जरी करीब तीन घंटे तक चली। मरीज बेगूसराय जिले का निवासी है, जिसे लंबे समय से तेज पेट दर्द, पेट फूलना और अपच की गंभीर समस्या थी।