सिहोरा: ग्राम भाटादोन में अज्ञात आरोपियों ने युवक पर चाकू से किया हमला, हालत गंभीर
खितौला थाना क्षेत्र ग्राम भाटादोन तिराहे में रात 8:00 अज्ञात आरोपियों ने एक बाइक सवार युवक पर चाकू से दनादन वार कर दिया। जिससे वह खून में लथपथ यहां वहां भागता हुआ पुलिया के नीचे जा गिरा। वहीं भाटादोन तिराहे में रोड पर एवं पुलिया के पास खून ही खून डला हुआ है। घटनास्थल पर मैं पहुंचा और वही युवक के पिता मुझे मिल गए उन्होंने बताया कि रात्रि में घटना यही हुई है।