सलूम्बर: सलूंबर जिला SIR-2026 में राज्य में प्रथम, मतदाता सूचियों का 100% डिजिटाइजेशन कर बनाया रिकॉर्ड
सलूंबर, 29 नवंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के मार्गदर्शन और जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना के नेतृत्व में सलूंबर जिले ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विधानसभा क्षेत्र 156–सलूंबर ने मतदाता सूचियों का सौ फीसदी डिजिटाइजेशन समय से पहले पूरा कर राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।