सेड़वा: सेड़वा के भंवार गांव में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला, घर के कमरे में खून से लथपथ मिला शव
Sedwa, Barmer | Oct 7, 2025 बाड़मेर जिले के सेड़वा पुलिस थाना क्षेत्र के बाहर गांव में एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेजमामला सामने आया है । इस घटनाक्रम में ममता पत्नी बिंजा राम की हत्या होने की आशंका जताई गई है पुलिस पूरे मामले की जांच में छुट्टी है पुलिस ने एक युवक को दस्तयाब भी किया है। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक पूरी घटना का खुलासा करने में लगे हुए हैं