अनूपपुर: कटना नाला में अवैध खनन रोकने के लिए फुनगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फुनगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 2 ट्रेक्टर ट्रॉली कठना नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर ग्राम बम्हनी की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी फुनगा पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रैक्टरों को रोक लिया। पुलिस के मुताबिक, ट्रेक्टर चालकों की पहचान वीरेंद्र कोल (धनगवा) और अजीत पटेल (बम्हनी) के रूप में हुई, जबकि ट्रेक्टर मालिक राधिका पटेल और रविशंकर पटेल हैं।