सैदपुर: नारायणपुर ककरहीं में पूर्वी UP के इकलौते वाहन स्क्रैप सेंटर का उद्घाटन, DM ने काटा फीता, 1 फीट की कार बनी चुटकियों में
नारायणपुर ककरहीं में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले और इकलौते ऑटो स्क्रैप और रिसाइकलिंग सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने फीता काटकर और शिलापट्ट से पर्दा हटाकर किया। बाद में उन्होंने सेंटर का अवलोकन करते हुए मशीनों के संबंध में जानकारी भी ली।