लौरिया: उत्कर्मिक हाई स्कूल, बनकटवा के छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
उत्कर्मिक हाई स्कूल बनकटवा के छात्र छात्राओ ने निकाला प्रभात फेरी। लौरिया प्रखंड क्षेत्र के उत्कर्मिक हाई स्कूल बनकटवा के छात्र छात्राओ ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान की के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। अभियान के तहत“मेरा वोट-मेरा अधिकार” थीम पर प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राओ ने उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।