मझौलिया: धनौती नदी में नहाने गया किशोर डूबा, इलाज के दौरान मौत, माधोपुर में कोहराम
मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में आज 19अक्टूबर रविवार करीब 10बजे एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय किशोर की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि गांव के कुछ बच्चे धनौती नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान माधोपुर शेख टोली वार्ड संख्या 7 निवासी शेख मोताब का पुत्र मसकूर आलम (उम्र 14 वर्ष) नहाते समय गहरे पानी में चला गया। साथ में मौजूद ग्रामीणों ने शोर