रायडीह: महज 4 महीने में 44 लाख की पुलिया व सड़क क्षतिग्रस्त, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
Raidih, Gumla | Oct 29, 2025 रायडीह प्रखंड अंतर्गत नवाडीह पंचायत के गोढ़ीह टोली गांव के पास पिछले तीन माह पूर्व CRC के तहत पुलिया का निर्माण किया गया था। पुलिया के पास बना पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सड़क पूरी तरह से टूट गया है साथ ही उसमें दरार भी आ गई है। पुलिया व सड़क का निर्माण कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल गुमला के द्वारा कराया गया है।