गोरमी: गोरमी नगर में सड़कों पर अवरुद्ध वाहन पुलिस ने हटवाए
Gormi, Bhind | Oct 9, 2025 गोरमी नगर में करवा चौथ के त्यौहार को लेकर बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर दिया।जिससे कि ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई।और मार्ग अपरूद्ध होने लगे गुरुवार को लगभग 4:00 बजे थाना प्रभारी ने पुलिस बल को भेजकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनों को सड़कों से हटवाया।