कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित ग्राम चिखलपुटी में विकास कार्यों के अंतर्गत 16.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित कार्यों का आज गुरुवार दोपहर 2 बजे भूमिपूजन-शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी रहीं।