बेगूसराय: सदर अनुमंडल में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया
06 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सदर अनुमंडल परिसर में बेगूसराय सदर विधानसभा क्षेत्र से नौ एवं मटिहानी विधानसभा से चार प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इस बात की जानकारी सदर एसडीओ ने शुक्रवार की शाम 05:00 बजे कही. नामांकन को लेकर साधारण मंडल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ते इंतजाम किए गए थे.