पतरातू: भुरकुंडा जवाहर नगर हरुमगढ़ा में हाथियों के झुंड की दस्तक, थाना प्रभारी व मुखिया ने लोगों को किया सतर्क
भुरकुंडा जवाहर नगर हरुमगढ़ा स्थित हाथियों की झूंड ने दिया दस्तक,आसपास के क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का बाजार गर्म हो गई और हय का माहौल भी बना,पूरे मामले पर भुरकुंडा थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने भुरकुंडा वासियों को सतर्क रहने का का आदेश दिया गया है,स्थानीय लोगों के साथ जवाहर नगर पंचायत के मुखिया प्रदीप मांझी ने आठ की संख्या में हाथियों के झूंड को देखा