ग्वालियर गिर्द: ग्वालियर में बारिश से राजीव प्लाजा के पास धंसी सड़क, ट्रक का पहिया फंसा
ग्वालियर में लगातार हो रही बारिश से सड़कों की हालत फिर खराब होने लगी है। जयेंद्रगंज इलाके में सोमवार रात हुई एक घटना ने निगम के दावों की सच्चाई सामने ला दी, जब राजीव प्लाजा के पास ट्रक का पहिया अचानक सड़क में धंस गया।