धरहरा: गोरैया गांव में राख के ढेर से उठी चिंगारी ने लिया आग का रूप, गांव में मचा हड़कंप
प्रखंड के आजीमगंज पंचायत अंतर्गत गोरैया गांव वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार के तड़के लगभग 8 बजे अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि पुलिस कोड़ा के घर मे राख के ढेर से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया, जिसके बाद घर के आसपास धुआं और लपटें फैलने लगी।ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पानी और मिट्टी डालकर आग पर पाया काबू ।