गोड्डा: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा गोड्डा शहरी क्षेत्र के मिष्ठान भंडारों में विशेष जांच अभियान चलाया गया
Godda, Godda | Oct 15, 2025 डॉ० श्वेता अमृता लकड़ा खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा गोड्डा शहरी क्षेत्र के विभिन्न मिष्ठान भण्डारों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान मिष्ठान भण्डारों में बिकने वाले पनीर एवं रसगुल्ला की ऑन स्पॉट जांच की गई, जो संतोषजनक पायी गयी। साथ ही दुकानों में बिकने वाले कोल्ड ड्रिंक, पानी एवं अन्य पेय पदार्थो की एक्सपारी तिथि जांच की गयी।