किच्छा: किसानों का फूटा गुस्सा, धान न बिकने पर एक किसान ने अपनी फसल में लगाई आग
धान खरीद केंद्रों पर लिमिट पूरी होने से परेशान किसानों का धैर्य सोमवार को टूट गया। करीब 18 दिनों से धान न बिकने से हताश दरऊ गांव के किसान ने अपनी ही फसल को आग के हवाले कर दिया। घटना से हड़कंप मच गया।