तामिया: देलाखारी में खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते दो टिप्पर ज़ब्त किए, पुलिस थाने में मामला दर्ज
जिला कलेक्टर शिलेंद्र सिंह के निर्देश पर खनिज अधिकारी स्नेह लता ठावरे ने बताया कि आज दिन मंगलवार 16 सितंबर रात लगभग 12 से 1:00 बजे के बीच तामिया के अंतर्गत देलाखारी मे खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो टिप्पर जप्त किए गए हैं जो के अभी रक्षा पुलिस थाना तामिया में लाकर अभी रक्षा में खड़ा कराया गया है।