कोटद्वार: पौखाल में आयोजित बहुद्देशीय शिविर में लगभग 80 शिकायतें हुईं दर्ज, 35 शिकायतों का मौके पर ही हुआ निस्तारण
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत विकासखंड दुगड्डा के पौखाल में शनिवार दोपहर 12 बजे बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिये स्टॉल लगाए गये। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।