मनिहारी के मस्जिद घाट से लालबथानी तक चलने वाली यात्री नाव को सोमवार दोपहर साहिबगंज गंगा थाना की पुलिस ने लालबथानी घाट पर पहुंचकर जबरन बंद करा दिया।अचानक नाव परिचालन रुकने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।नाविकों ने सोमवार को 5 बजे बताया कि आज दोपहर को लाल बथानी घाट पर साहेबगंज गंगा थाना पुलिस ने नाव परिचालन बंद करवाते हुएगिरफ्तारी की धमकी दी।