कैराना: कैराना में महिला ने मस्जिद के मुतवल्ली पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया, एसपी से की शिकायत
कैराना नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक महिला ने एसपी को तहरीर दी। बताया कि उसके घर के निकट एक धार्मिक स्थल है। उक्त धर्मस्थल में विशेष समुदाय का एक युवक मुतव्वली है, जो आए दिन धार्मिक स्थल में आता जाता रहता है। आरोप है कि करीब दो माह पूर्व उक्त युवक उसके घर पर आया और उसके घर में भूत—प्रेत का साया बताकर डराया। उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाया गया।