बिसवां: रेउसा में सपा कार्यालय के पास कार की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग हुए घायल
रेउसा-बिसवां मार्ग पर सपा कार्यालय के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक चालक अशफाक पुत्र इसरार निवासी चेनी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि पीछे बैठे अमीर पुत्र इशरार और शिवा को भी चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, अशफाक अपने साथियों के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे।