पनागर: रांझी के खटीक मोहल्ले में अवैध शराब बेचता आरोपी गिरफ्तार, मौके से 16 पव्वे जब्त
रांझी थाना पुलिस को सोमवार की शाम 4 बजे के करीब सूचना मिली की एक व्यक्ति खटीक मौहल्ले में अवैध शराब बेच रहा है।सूचना पर त्तकाल कार्रवाई किये जाने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।दबीश के दौरान उक्त व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।जिसका नाम पता पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मनोज सोनकर बताया जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब के 16 पव्वे जब्त किए।