सूरतगढ़: वार्ड-22 में सूने मकान से लाखों के गहनों की चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों से 18 तोला आभूषण बरामद किए गए
सूरतगढ़ के वार्ड- 22 में डेढ़ माह पहले सूने मकान में लाखों रुपए के गहनों की चोरी हुई थी। इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेने और पूछताछ के बाद पुलिस ने 18 तोला सोने चांदी के आभूषण बरामद करने में सफलता हासिल की है। थाना के एएसआई ने सोमवार रात इस संबंध में जानकारी दी। बताया कि प्रकरण में पहले भीम उर्फ़ भीमला और फिर करण को गिरफ्तार किया था।