बोलबा: बोलबा के बागडेगा गांव में कोलेबिरा विधायक की मौजूदगी में 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान चलाया गया
Bolba, Simdega | Oct 16, 2025 बोलबा के बागडेगा गांव में गुरुवार को 1:30 बजे कोलेबिरा विधायक के मौजूदगी में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मौके पर ग्रामीणों के बीच विधायक ने कहा कि यह अभियान देश के संवैधानिक मूल्य हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे सभी जगह पर चलाए जा रहा है ।सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य की आंदोलन को तेजी के साथ फैलाये।