गुड़ामालानी: गुड़ामालानी की आरजीटी पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के खिलाफ की कार्रवाई, 51 किलो 553 ग्राम डोडा किया ज़ब्त, आरोपी फरार
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी इलाके की आरजीटी पुलिस ने। बुधवार को थाना क्षेत्र के खारडी बेरी सरहद में एक अर्धनिर्मित घर में दबिश देकर 51 किलो 553 ग्राम 7 ,50 लाख रुपए के अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई की भनक लगते जो आरोपी जुंजाराम है वह मौके से फरार हो गया है फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।