फूलपुुर: फूलपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को गिरफ्तार कर 1096 किलो अवैध पटाखे किए बरामद
फूलपुर पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध पटाखा भंडारण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार लगभग 12 बजे दो अभियुक्तों—गिरिजाशंकर जायसवाल और अंश केसरवानी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 53 बोरियों व कार्टून में कुल 1096 किलो आतिशबाजी बरामद की गई।अभियुक्त दीपावली पर बेचने के लिए सस्ते में पटाखे खरीदकर छिपा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की