निम्बाहेड़ा: कोतवाली निंबाहेड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 4.6 किलो एम.डी.एम.ए. (मौली) जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
निंबाहेड़ा में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार से 4 किलो 635 ग्राम एम.डी.एम.ए. (मौली) पाउडर जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन और थानाधिकारी रामसुमेर सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। कार की डिग्गी में चार पारदर्शी थैलियों मे मिला।