बारा: छींड़ी गांव में प्राचीन शिव मंदिर की दीवार को अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश
छींड़ी गांव में प्राचीन शिव मंदिर की दीवाल को अज्ञात व्यक्तियों ने शनिवार रविवार दरमियान रात समय लगभग02:30के आसपास तोड़ दिया।वही जब सुबह ग्रामीणों ने देखा तो फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।वही ग्रामीणों का कहना है कि दीवाल तोड़ने का मतलब सनातन का विरोध या मंदिर के नीचे खजाना लूटने की नीयत से तोड़ा गया।