कासगंज: सोरों पुलिस ने मुर्गों की लड़ाई कराकर हार-जीत की बाजी लगाने वाले 20 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 9 मुर्गे बरामद
कोतवाली सोरों पुलिस ने चंदवा गांव की गंगा की कटरी में मुर्गों की आपस में लड़ाई कराकर हजारों रुपए की हार जीत की बाजी लगा रहे 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से पुलिस ने 9 हजार से अधिक नगदी और मौके से 9 मुर्गे भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी कासगंज, बदायूं, फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं। मामले की जानकारी रविवार की शाम 5:00 बजे मिली।