धरियावद: धरियावद थाना परिसर में दीपावली पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों की हुई बैठक
धरियावद थाना परिसर में आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर सीओ पुलिस उप अधीक्षक नानालाल साल्वी के सानिध्य में थानाधिकारी कमलचन्द मीणा ने सीएलजी सहित की बैठक ली। बैठक में सीएलजी मेंबर,सुरक्षा सखी,ग्रामरक्षक,शांति समिति के सदस्य,व्यापार मंडल के सदस्य एवं मौतबिर मौजूद रहे। इस दौरान दीपावली का पर्व शांति एवं सौहार्द से मनाने ,शांति व्यवस्था को लेकर अपील की गयी।