बिहार सरकार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे कहा कि बिहार के युवाओं को नौकरी देने, आए दोगुना करने और बिहार में उद्योग का जाल बिछाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। मौके पर सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है।