गोंडा: खाद्य सुरक्षा विभाग ने रोडवेज बस स्टॉप के पास पौने दो कुंतल नकली मावा किया ज़ब्त, ₹55,000 है नकली मावा की कीमत
Gonda, Gonda | Oct 14, 2025 खाद्य सुरक्षा विभाग ने रोडवेज बस स्टाफ के पास से पौने दो कुंतल नकली मावा जब्त किया है,जिसकी कीमत लगभग 55000 बताई जा रही है,खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह ने मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया कि इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है नकली मावा का कोई मालिक नहीं मिला है,मावा से हल्की दुर्गंध आ रही थी ,उसको जब्त करके विनष्टीकरण करवाया गया है, लगातार कार्रवाई की जा रही है।