सेवढ़ा: रतनगढ़ माता मंदिर में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में लाठी-गुम्मे चले, एक बुजुर्ग घायल, वीडियो वायरल
Seondha, Datia | Jan 27, 2026 रतनगढ़ माता मंदिर पर सोमवार देर शाम पार्किंग को लेकर दर्शन करने आए दो पक्षों में लाठी एवं गुम्मा चले एक वीडियो आज मंगलवार 9 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एसडीओपी अजय चानना क्या कहना है कि जवारे चबूतरे के पास भंडारा चल रहा था तभी गिजोरा थाने क्षेत्र के गांव का ट्रैक्टर पार्किंग करने लगा वहां भंडारा कर रहे भक्तों ने इसे मना किया इसी बात परझगड़ा हु