कप्तानगंज: कुशीनगर: नववर्ष की खुशियां मातम में बदलीं, तेज रफ्तार बाइक हादसे में तीन युवक गंभीर घायल, इलाज जारी
कुशीनगर नववर्ष का जश्न मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की बाइक पनियहवा रोड पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।यह घटना कसया थाना क्षेत्र के मलाडुह गांव के पास गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई। घायल युवकों की पहचान बिट्टू (20), दिवाकर (20) और पीयूष यादव (17) के रूप में हुई।