हरिहरगंज: सरसोत मोड के पास NH-139 पर बिना कागजात के चल रहे 6 हाईवा ट्रक ज़ब्त, एसडीओ और सीओ की संयुक्त कार्रवाई
हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-139 सरसोत मोड़ के समीप छतरपुर एसडीओ आशीष गंगवार एवं हरिहरगंज अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चलाए गए विशेष जांच अभियान में कुल 6 हाईवा ट्रक को जप्त किया गया।अंचल अधिकारी मनीष कुमार सिन्हा ने मंगलवार के दोपहर12बजे बताया कि सड़क से गुजर रहे ट्रकों की जब जांच की गई तो उनमें से तीन ट्रक पूरी तरह बिना चालान के थे।