आमेट बंद का आह्वान: अरावली बचाने की मुहिम, कल सर्वसमाज के आह्वान पर बंद रहेगा पूरा कस्बा। आमेट में अरावली की पहाड़ियों को बचाने के लिए कल सोमवार k 'सर्वसमाज' के आह्वान पर स्वैच्छिक कस्बा बंद रहेगा। सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के विरोध में कल नगर में विशाल रैली निकाली जाएगी। प्रदर्शन के बाद, आंदोलनकारी राष्ट्रपति के नाम SDM को ज्ञापन सौंपकर।