गोरखपुर: रेस्टोरेंट के बाहर पार्षद को पीटा, सड़क पर गिराकर गला दबाया; 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
चिलुआताल थाना क्षेत्र के जंगल नकहा नंबर-2 स्थित एक रेस्टोरेंट के पास रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों ने पार्षद आनंद कुमार साहनी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।